विश्व के मरुस्थल ( World's Deserts Area )

विश्व के मरुस्थल 
World's Deserts Area 
विश्व के मरुस्थल से सम्बंधित महत्वपूर्ण परीक्षा में पूछे जाने वाले 28 प्रश्नों का संग्रह
 

 हमारे सभी पोस्ट को देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये - Click Here


1) संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल है-
(A) कालाहारी    (B) गोबी

(C) सहारा         (D) थार
2) महाद्वीपों के सामान्यतः किस भाग में मरुस्थलों की उपस्थिति पायी जाती है?
(A) उत्तरी   (B) दक्षिणी 
(C) पूर्वी     (D) पश्चिमी 
3) गोबी मरुस्थल किस देश में स्थित है-
(A) आस्ट्रेलिया में   (B) भारत में 
(C) मंगोलिया         (D) प० अफ्रीका में
4) सेचुरा मरुभूमि किस देश में स्थित है?
(A) पेरू             (B) चिली 
(C) अर्जेण्टीना     (D) ब्राजील
5) नूबियन मरुभूमि कहाँ स्थित है?
(A) इथियोपिया     (B) मिस्त्र 
(C) सोमालिया      (D) सूडान 
6) निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(A) नामिब मरूस्थल-नामीबिया    (B) कालाहारी मरुस्थल-बोत्स्वाना 
(C) सोमाली मरुस्थल-सोमालिया (D) डनकाली मरूस्थल-लीबिया 
 Click here to view all our posts - Click here
 
7) विश्व का मरुस्थल विहीन महाद्वीप है-
(A) एशिया      (B) यूरोप 
(C) अफ्रीका    (D) आस्ट्रेलिया 
8) पेटागोनिया मरुभूमि किस देश में स्थित है?
(A) अर्जेण्टीना   (B) बोत्सवाना 
(C) सूडान         (D) सोमालिया
9) सहारा मरुस्थल कहाँ है?
(A) दक्षिणी अफ्रीका   (B) उत्तरी अफ्रीका 
(C) यूरोप                 (D) एशिया
10) तकला माकन मरुभूमि किस देश में स्थित है?
(A) मंगोलिया     (B) चीन 
(C) नामीबिया     (D) चिली
11) 'रुब-अल-खाली' है-
(A) सऊदी अरब का एक मरूस्थल  (B) इराक का एक मरूस्थल 
(C) ईरान का एक पठार               (D) ओमान का एक तेल क्षेत्र 
12) दस्त--काबिर मरुस्थल निम्न में से किस देश में स्थित है?
(A) सूडान (B) जॉर्डन 
(C) ईरान (D) सऊदी अरब 
13) दक्षिणी कैलीफोर्निया (सं० रा० अ०) में कौन-सा मरुस्थल फैला हुआ है?
(A) सोनोरान           (B) मोजेव 
(C) काइजिल कुम    (D) सेचुरा
14) निम्नलिखित में कौन उष्ण मरुस्थल का उदाहरण प्रस्तुत नहीं करता है?
(A) सहारा         (B) थार 
(C) कालाहारी    (D) गोबी 
 15) विश्व के शीत मरुस्थलों को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) टैगा    (B) टुन्ड्रा 
(C) स्टेपी  (D) प्रेयरी
16) निम्नलिखित में कौन मरुस्थल नहीं है?
(A) थारू       (B) कालाहारी 
(C) सहारा     (D) गोबी 
17) पथरीले मरुस्थल को को अल्जीरिया में किस नाम से जाना जाता है?
(A) हम्मादा     (B) रेग 
(C) सेरिर        (D) एर्ग 
18) विश्व का सबसे बड़ा शीत मरुस्थल है-
(A) गोबी       (B) लुत 
(C) काविर     (D) तकला माकन
19) विश्व में सबसे शुष्कतम मरुस्थल है-
(A) अटकामा (B) कालाहारी 
(C) सहारा    (D) थार 
20) कालाहारी रेगिस्तान कहाँ है?
(A) दक्षिणी-पश्चिमी अफ्रीका (B) उत्तरी अफ्रीका 
(C) उत्तरी-पश्चिमी मैक्सिको (D) दक्षिणी-पश्चिमी एशिया
21) अटाकामा मरुस्थल किस दक्षिण अमेरिकी देश में है?
(A) चिली      (B) पेरू 
(C) ब्राजील (D) कोलम्बिया 

 हमारे सभी पोस्ट को देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये - Click Here
 
22) मरुद्वीप (Oasis) किससे सम्बन्धित है?
(A) हिमनदी   (B) द्वीप 
(C) पर्वत      (D) रेगिस्तान
23) अल्जीरिया किस मरुस्थल के अन्तर्गत स्थित है?
(A) कालाहारी    (B) अटकामा 
(C) गोबी          (D) सहारा
24) दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है-
(A) अटाकामा       (B) कोलोरैडो 
(C) कालाहारी       (D) थार
25) कालाहारी मरुस्थल किस देश में स्थित है?
(A) जाम्बिया (B) द० अफ्रीका 
(C) नामीबिया (D) बोत्सवाना
26) चट्टानी मरुस्थल को सहारा क्षेत्र में किस नाम से जाना जाता है?
(A) हम्मादा (B) सेरिर 
(C) रेग      (D) एर्ग 
27) 'अल गेजीरा' रेगिस्तान किस देश में स्थित है?
(A) सऊदी अरब (B) ईरान 
(C) सूडान         (C) मिस्त्र
28) सोनोरान मरुस्थल किस देश में स्थित है?
(A) मैक्सिको     (B) ग्वाटेमाला 
(C) सं० रा० अ० (C) होंडुरास
 हमारे सभी पोस्ट को देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये - Click Here
उत्तरमाला
1) C     2)D     3)C     4)A     5)D     6)D     7)B     8)A     9)B     10)B
11)A  12)C    13)B   14)D  15)C   16)A   17)B   18)A    19)A    20)A
21)A  22)D    23)D   24)D  25)D  26)A    27)C  28)A
 हमारे सभी पोस्ट को देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये - Click Here

 Click here to view all our posts - Click here 




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

The National Song of India

National Anthem Of India - Jana Gana Mana

विश्व के खनिज संसाधन ( Mineral Resources of the World )