विश्व मतस्यन ( World Fisheries)


विश्व मतस्यन
विश्व मतस्यन उत्पादन  सम्बंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न



(1) मत्स्यन किस प्रकार की आर्थिक क्रिया है ?
(A) प्राथमिक (B) द्वितीयक (C) तृतीयक (D) चतुर्थक
 
(2) व्यापारिक रुप से मत्स्य पालन का व्यवसाय क्या कहलाता है ?
(A) विटीकल्चर (B) सेरीकल्चर (C) एपीकल्चर (D) सीकल्चर
 
(3) नीली क्रांति (BLUE REVOLUTION) निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) अन्तरिक्ष अनुसंधान (B) मत्स्य पालन (C) नेल की खेती (D) इनमें से कोई नहीं
 
(4) प्लैंकटन(PLANKTON) है-
(A) वन (B) धूमकेतु (C) कृत्रिम उपग्रह (D) समुद्री मछ्लियों का भोजन
 
(5) हेरिंग पॉण्ड (HERING POND) के नाम से जान जाता है-
(A) प्रशान्त महासागर (B) अटलांटिक महासागर (C) हिन्द महासागर (D) आर्कटिक महासागर
 
(6) संसार के प्रमुख मत्स्य ग्रहण क्षेत्रों मे सम्मिलित नहीं है -
(A) उत्तर पश्चिम प्रशांत महासागर
(B) उत्तर पश्चिम अटलांटिक महासागर
(C) उत्तर पूर्वी अटलांटिक महासागर
(D) दक्षिणी हिन्द महासागर
 
(7) मत्स्य उद्दोग की दृष्टि से कौ-सा देश महत्वपूर्ण है ?
(A) चीन        (B) नार्वे      (C) इण्डोनेशिया     (D) भारत

(8) विश्व का वृहत्तम मत्स्य आहरण क्षेत्र है-
(A) कैरेबियन सागर     (B) चेसापीक खाडी     (C) ग्रैंड बैंक     (D) नोवा-स्कोशिया
 
(9) विश्व का एक प्रमुख मस्त्य क्षेत्र 'डागर बैंक' कहां स्थित है ?
(A) बाल्टिक सागर में
(B) उत्तरी सागर में
(C) बोथनिया की खाडी में
(D) इंगलिश चैनल में
 
(10) विश्व में स्वच्छ जल की मछली के बडा उत्पादक देश है -
(A) चीन       (B) भारत      (C) बांग्लादेश     (D) इण्डोनेशिया
 
(11) विश्व मे स्वच्छ जल मछली के उत्पादक देशों का सही अवरोही क्रम है-
(A) चीन,बांग्लादेश,भारत,इण्डोनेशिया
(B) चीन,भारत,बांग्लादेश,इण्डोनेशिया
(C) भारत,चीन,बांग्लादेश,इण्डोनेशिया
(D) भारत,बांग्लादेश,चीन,इण्डोनेशिया
 
(12) अटलांटिक महासागर के मत्स्य उत्पादन में कमी आने का मुख्य कारण है-
1. अति मत्स्यन 2. जल प्रदूषण 3.मांग में कमी 4.ग्लोबल वार्मिंग
कूटः
(A) 1 एवं 2 (B) 2 एवं 3 (C) 1,2 एवं 3 (D) 1,2,3 एवं 4

(13) उष्ण कटिबंधीय महासागरों मे मत्स्य उद्दोग का विकास काफी कम हुआ है
(A) छिछले सागरों का अभाव
(B) मांग की कमी
(C) संचरनात्मक सुविधाओं का अभाव 
(D) उपर्युक्त सभी

(14) ग्रैंड बैंक है-
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका का केन्द्रीय बैंक
(B) ग्रेट ब्रिटेन का सुरक्षित खाद्द भंडार
(C) गल्फस्ट्रीम तथा लैब्रोडोर धाराओं का संगम स्थल
(D) इंगलिश चैनल के दोनों तट
 
(15) मत्स्य उद्दोग के विशेष रुप से उत्तरी गोलार्ध्द में ही विकसित होने का कारण है-
(A) उथले सागर
(B) स्थल खण्डों की अधिकता
(C) गर्म एवं ठंडी जल धाराओं का सम्मिलन
(D) उपर्युक्त सभी
 
(16) संसार के प्रमुख ग्रहण क्षेत्रों में सम्मिलित नहीं है-
(A) उत्तर पश्चिमी प्रशांत महासागर
(B) उत्तर पश्चिमी अटलांटिक महासागर
(C) उत्तर पूर्वी अटलांटिक महासागर
(D) दक्षिणी हिन्द महासागर
 
(17) मछ्लियों का सबसे अधिक केन्द्रीयकरण छिचले तटीय जम में पाया जाता है क्योंकि- इन भागों में
       सहयोगी कारक है-
(A) गर्म जल              (B) स्वच्छ जल
(C) अत्यधिक प्लैंटक    (D) समुद्री जलधाराओं से सुरक्षा

(18) प्रसिध्द मत्स्य क्षेत्र 'ग्रैंड बैंक' स्थित है-
(A) प्रशान्त महासागर में
(B) अटलांटिक महासागर में
(C) हिन्द महासागर में
(D) आर्कटिक महासागर में

(19) मत्स्य ग्रहण क्षेत्र अधिकतर उच्च अक्षांशो में स्थित होते हैं ,कारण-
I- तटरेखा का अत्यधिक लंबा होना
II- महाद्वीपीय मग्नतटों का अधिक विस्तार
III-सागरीय जल के तापमान का 20 c से कम होना
IV-कम जन्संख्या
कूटः
(A) I,II एवं III       (B) II,III एवं IV        (C) I एवं II         (D) II एवं IV 

(20) चेसापिक खाडी जो कि ओयस्टर पकडने के लिए प्रसिध्द है, स्थित है-
(A) फ्रांस के तट के निकट
(B) नार्वे के तट के निकट
(C) यू.एस.. के तट के निकट
(D) कनाडा के तट के निकट




उत्तर माला -
1) A       2)D       3)B       4)D      5)B        6)C        7)B        8)C
  9)B      10)A     11) B    12)A     13)D     14)C      15)D     16)D
17)C     18)B    19)A      20)C
हमारे सभी पोस्ट को देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये - Click Here

Click here to view all our posts - Click here

Comments

Popular posts from this blog

The National Song of India

National Anthem Of India - Jana Gana Mana

विश्व के खनिज संसाधन ( Mineral Resources of the World )