भारत के पर्वत ( Indian Mountain )
भारत के पर्वत
भारत के पर्वत्तो से सम्बंधित परीक्षा पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न
(1) भारत
की उत्तरी
सीमा पर
स्थित पर्वत
है –
(A) अरावली (B) हिमालय (C) नीलगिरि (D) मैकाल
(2)
हिमालय
पर्वत एक
मुख्य प्रकार
है-
(A) ज्वालामुखी पर्वत का(B) वलित पर्वत का(C) ब्लॉक पर्वत का(D) अवशिष्ट पर्वत को
(3) भारत
का सर्वोच्च
पर्वत शिखर
है-
(A) गाडविन (B) आस्टिन (C) कंचनजंगा नंगा पर्वत (D) नन्दा देवी
(4) भारत
में हिमालक
की सर्वोच्च
पर्वत चोटी
है-
(A) नन्द देवी (B) नण्गा पर्वत (C) कंचनजंगा (D) धौलागिरि
(5)
भारत
की कौन-सी
पर्वत श्रेणी
नवीनतम है
?
(A) सहयाद्रि (B) अरावली (C) हिमालय (D) सतपुड़ा
(6) निम्नलिखित
में से
कौन भारत
का सर्वोच्च
पर्वत शिखर
है ?
(A) एवरेस्ट (B) नंगा पर्वत (C) नन्दा देवी (D) कंचनजंगा
(7) निम्नलिखित
में कौन-सी
हिमालय की
पर्वत चोटी
असम राज्य
में स्थित
है ?
(A) नन्दा देवी (B) नाम्चाबारवे (C) धौलागिरि (D) कंचनजंगा
(8) हिमालय
की उत्पत्ति
किस भू-सन्नति
से हुई
?
(A) टेथीज (B) इण्डोब्रह्मा (C) शिवालिक (D) गोदावरी
(9)
हिमालय
का पाद
प्रदेश(Foothill
Regions) निम्न
में से
किस नाम
से जाना
जाता है?
(A) ट्रान्स हिमालय (B) महान् हिमालय (C) पीरपंजाल (D) शिवालिक
(10)
उत्तराखण्ड
हिमालय में
सर्वोच्च पर्वत
शिखर है-
(A) चौखम्भा (B) धौलागिरि (C) नंदा देवी (D) त्रिशूल
(11)
निम्नलिखित
में हिमालय
का पर्वत
पदीय प्रदेश
है-
(A) शिवालय (B) ट्रान्स हिमालय (C) वृह्त् हिमालय (D) अरावली
(12) हिमालय
में हिम
रेखा (Snow line)
निम्न
के बीच
होती है-
(A) 5400 से 6000 मी. पूर्व में (B) 4000 से 5800 मी.पश्चिम में
(C) 4500 से 6000 मी.पूर्व में (D) 4500 से 6000 मी.पश्चिम में
(13) निम्न
में से
कौन-सी
पर्वत चोटी
संसार के
दूसरी सर्वोच्च
पर्वत चोटी
है ?
(A) गाडविन आस्टिन (B) कंचनजंगा (C) नन्दा देवी (D) नंगा पर्वत
(14)
हिमालय
श्रेणी क्षेत्र
में मिलने
वाली संकीर्ण
तथा अनुदैर्ध्द(लम्बी)
घाटियों
को किस
नाम से
जाना
जाता
है ?
(A) दून (B) चोस (C) दुआर (D) मर्ग
(15)
काराकोरम
पर्वत श्रेणी
का पूर्व
नाम है-
(A) k-2 श्रेणी (B) कृष्णागिरि (C) सागरमाथा (D) राकापोशी
(16)
लघु
हिमालय श्रेणी
के ढालों
पर मिलने
वाले छोटे-छोटे
घास के
मैदानों के
जम्मू-कश्मीर
में क्या
कहा
जाता
है ?
(A) मर्ग (B) बुग्याल (C) पयार (D) दुआर
(17) लघु
हिमालय श्रेणी
के ढालों
पर मिलने
वाले छोटे-छोटे
घास के
मैदानों को
उत्तराखण्ड में
क्या कहा
जाता है
?
(A) दून (B) मर्ग (C) चोस (D) बुग्याल एवं पयार
(18) सतलज
एवं काली
नदियों के
बीच हिमालय
का कौन-सा
प्रादेशिक विभाग
स्थित है
?
(A) पंजाब हिमालय (B) कुमांयू हिमालय (C) नेपाल हिमालय (D) असम हिमालय
(19) काली
एवं तिस्ता
नदियों के
बीच हिमालय
का कौन-सा
प्रादेशिक विभाग
स्थित है
?
(A) पंजाब हिमालय (B) नेपाल हिमालय (C) असम हिमालय (D) कुमांयू हिमालय
(20)
निम्नलिखित
में से
किसे 'सागरमाथा'
के
नाम से
जाना जाता
है ?
(A) कंचनगंजा (B) गाडविन आस्टिन (C) एवरेस्ट (D) नाम्चाबारवे
(21) एडमण्ड
हिलेरी तथा
तेनजिंग नोर्गे
द्वारा विश्व
के सर्वोच्च
पर्वत चोटी
माउण्ट एवरेस्ट
पर सबसे
पहले
किस
वर्ष विजय
प्राप्त की
गई ?
(A) 1898 ई.में (B) 1953 ई.में (C) 1957 ई.में (D) 1969 ई.में
(22)
नन्दा
देवी घाटी
है-
(A) असम हिमालय का भाग(B) कुमांयू हिमालय का भाग(C) नेपाल हिमालय का भाग(D) पंजाब हिमालय का भाग
(23) हिमालय
पर्वत की
एक श्रेणी
अराकानयोमा कहां
स्थित है
?
(A) बलूचिस्तान (B) म्यान्मार (C) नेपाल (D) थाईलैंड
(24)
जम्मू-कश्मीर
में स्थित
निम्नलिखित पर्वत
श्रेणियों का
पूर्व से
पश्चिम की
ओर क्रम
होगा-
जास्कर
श्रेणी पीपरपंजाल
श्रेणी काराकोरम
श्रेणी लद्दाख
श्रेणी
कूटः (A) 4,3,1,2 (B) 2,1,3,4 (C) 3,4,1,2 (D) 1,2,3,4
(25) भारत
की सर्वोच्च
पर्वत श्रेणी
कौन-सी
है ?
(A) गाडविन आस्टिन (B) कंचनजंगा (C) नन्दा देवी (D) एवरेस्ट
(26) कुल्लू
घाटी निम्नलिखित
पर्वत श्रेणियों
के बीच
अवस्थित है-
(A) धौलाधर तथा पीरपंजाल (B) रणज्योति तथा नागटिब्बा(C) लद्दाख तथा पीरपंजाल (D) मध्य हिमालय तथा शिवालिक
(27)
उत्तराखंड
का सबसे
ऊंचा पर्वत
शिखर है-
(A) बद्रीनाथ (B) केदारनाथ (C) कामेत (D) नन्दादेवी
(28) शिवालय
श्रेणी का
निर्माण हुआ-
(A) इयोजोइक (B) पैल्योजोइक (C) मेसोजोइक (D) सेनोजोइक
(29)
हिमालय
का दूसरा
सबसे ऊंचा
पर्वत शिखर
कंचनगंजा भारत
के किस
राज्य में
स्थित है
?
(A) असम (B) उत्तराखण्ड (C) सिक्किम (D) हि.प्र.
(30)
निम्नलिखित
में से
सबसे प्राचीन
पर्वत श्रेणी
कौन-सी
है ?
(A) हिमालय (B) अरावली (C) विन्ध्य (D) सतपुडा
(31) भारत
में निम्नलिखित
में से
कौन-से
पर्वत श्रेणी
केवल एक
राज्य में
फैली हुई
है ?
(A) अरावली (B) सतपुडा (C) अजन्ता (D) सह्यादि
(32) भारत
में सबसे
प्राचीन वलित
पर्वतमाला कौन-सी
है ?
(A) विन्ध्याचल (B) सतपुडा (C) अरावली (D) नीलगिरि
(33)
अरावली
पर्वत का
सर्वोच्च शिखर
क्या कहलाता
है ?
(A) गुरुशिखर (B) सेर (C) दोदाबेट्टा (D) अमरकंटक
(34) पश्चिमी
घाट क्या
है ?
(A) एक अवशिष्ट पर्वत(B) एक मोडदार पर्वत(C) एक भ्रंश कगार(D) एक ज्वालामुखी पर्वत
(35)
निम्नलिखित
में से
किस पर्वतमाला
को 'सह्यादि'
के
नाम से
भी जाना
जाता है
?
(A) सतपुडा (B) पश्चिमी घाट (C) पूर्वी घाट (D) अरावली
(36)
पश्चिमी
घाट (सहयाद्रि)
की
सबसे ऊंची
शिखर है-
(A) धूपगढ (B) दोदाबेट्टा (C) अनामुदी (D) गुरुशिखर
(37) पूर्वी
घाट एवं
पश्चिमी घाट
पर्वत श्रेणियों
का सम्मिलन
स्थल है-
(A) पालनी पहाडी(B) नीलगिरि पहाडी(C) अन्नामलाई पहाडी(D) शेवराय पहाडी
(38) भारत
के सबसे
दक्षिणी भाग
में स्थित
पहाडियां निम्न
में से
कौन-सी
है ?
(A) नीलगिरि (B) कार्डेमम (C) पालनी (D) अन्नामलाई
(39) पूर्वी
घाट पर्वत
श्रेणी का
सर्वोच्च शिखर
है-
(A) पंचमढी (B) महेन्द्रगिरि (C) दोदाबेट्टा (D) अनामुदी
(40)
कार्डेमम
पहाडी कहां
अवस्थित है
?
(A) जम्मू-कश्मीर (B) हिमाचल प्रदेश (C) केरल (D) महाराष्ट्र
(41) गिरनार
पहाडियां कहां
स्थित है
?
(A) बिहार (B) गुजरात (C) कर्नाटक (D) राजस्थान
(42)
गारो,खासी
और जयन्तिया
पहाडियां किस
राज्य में
स्थित है
?
(A) मेघालय (B) मणिपुर (C) त्रिपुरा (D) असम
(43) दक्षिण
भारत का
सर्वोच्च पर्वत
शिखर है-
(A) अनामुदी (B) दोदाबेट्टा (C) महाबलेश्वर (D) महेन्द्रगिरि
(44) भारत
एवं म्यान्मार
के बीच
सीमा निर्धारण
करने वाली
तीन पर्वत
श्रेणियां है-
(A) खासी,पटकोई तथा अराकानयोमा(B) अल्टाई पर्वत शृंखला(C) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज(D) इनमें से कोई नहीं
(45)
निम्नलिखित
पर विचार
कीजिए-
1. महादेव पहाडियाँ 2. सह्याद्रि पर्वत 3. सतपुदा पर्वत
उपर्युक्त का उत्तर से दक्षिण की ओर सही अनुक्रम कौन-सा है ?(A) 1,2,3 (B) 2,1,3 (C) 1,3,2 (D) 2,3,1
(46)
छोटानागपुर
पठार की
सबसे ऊंची
पर्वत चोटी
है-
(A) धूपगढ (B) पंचनढी (C) पारसनाथ (D) महाबलेश्वर
(47) पाट
भूमि पायी
जाती है-
(A) दण्डकारण्य में (B) छोटानागपुर में (C) विदर्भ मैदान में (D) विन्ध्य उच्च भूमि में
(48)
छोटानागपुर
पठार-
(A) एक अग्रगम्भीर है(B) एक गर्त है(C) एक पदस्थली(D) एक सम्प्राय भूमि है
(49) सबसे
बडा हिमनद
निम्न मे
से कौन
है ?
(A) कंचनगंगा (B) रुंडन (C) गंगोत्री (D) केदारनाथ
(50) महाराष्ट्र
और कर्नाटक
में पश्चिमी
घाट......कहलाते
है।
(A) नीलगिरि (B) सह्यादि (C) दक्कन पठार (D) इनमे से कोई नहीं
(51)
निम्नलिखित
में वह
पर्वत श्रेणी
कौन-सी
है,जो
भारत में
सबसे पुरानी
है ?
(A) हिमालय (B) विन्ध्याचल (C) अरावली (D) सहयाद्रि
(52) हिमालय
के सर्वोच्च
शिखर माउण्ट
एवरेस्ट की
ऊंचाई कितनी
है ?
(A) 8200 मीटर (B) 8848 मीटर (C) 8500 मीटर (D) 9000 मीटर
(53) कोडाईकनाल
किस पर्वत
शृंखला पर
स्थित है
?
(A) पालनी (B) नीलगिरि (C) विन्ध्याचल (D) अरावली
(54)
निम्नलिखित
में कौन-सी
पर्वत शृंखला
सबसे पुरानी
है ?
(A) हिमालय (B) अरावली (C) नीलगिरि (D) सतपुडा
(55)
उत्तर-पश्चिम
में स्थित
पर्वत है-
(A) अरावली (B) विन्ध्याचल (C) हिन्दूकश (D) सतपुडा
(56) भारत
का सर्वोच्च
शिखर है-
(A) माउण्ट एवरेस्ट (B) कंचनजंगा(C) गॉड्विन आस्टिन(k-2) (D) गौरीशंकर
(57)
गुरु
शिखर पर्वत
चोटी कौन-से
राज्य में
स्थित है
?
(A) राजस्थान (B) गुजरात (C) मध्यप्रदेश (D) महाराष्ट्र
(58) शेवराय
पहाडियां कहां
अवस्थित है
?
(A) आन्ध्र प्रदेश (B) कर्नाटक (C) केरल (D) तमिलनाडु
(59) जहाँ
पूर्वी घटा
और पश्चिमी
घाट मिलते
है,वहां
निम्नलिखित में
से कौन-सी
पहाडियां स्थित
है ?
(A) अन्नामलई पहाडियां (B) कार्डामम पहाडियां
(C) नीलगिरि पहाडियां (D) शेवराय पहाडियां
(60) नर्मदा
एवं तापी
नदियों के
मध्य स्थित
है-
(A) विन्ध्य पर्वत (B) सतपुडा पर्वत (C) राजमहल पर्वत (D) अरावली पहडियां
(61) अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में सबसे
अधिक ऊंचाई
वाली चोटी
कौन है
?
(A) सौडिल पीक (B) माउण्ट थुइल्लर (C) माउण्ट दियावालो (D) माउण्ट कोयला
Click here to view all our posts - Click here
उत्तरमाला
1) B 2)B 3)A 4)C 5)C 6)D 7)B 8)A
9)D 10)C 11) A 12)D 13)A 14)A 15)A 16)A
17)D 18)B 19)B 20)C 21) B 22)B 23)B 24)C
25)A 26)D 27)D 28)D 29)C 30)B 31)C 32)C
33)A 34)C 35)B 36)C 37)B 38)B 39)B 40)C
41) A 42)A 43)A 44)A 45)C 46)C 47)B 48)D
49)B 50)B 51)C 52)B 53)A 54)B 55)A 56)C
57)A 58)D 59)C 60)B 61)A
Click here to view all our posts - Click here
Comments
Post a Comment