Posts

Showing posts from May, 2016

The National Song of India

Image
आज देश के राष्ट्रगीत के रूप में मशहूर " वंदे मातरम " (Vande Matram) कभी देश के नौजवानों देशप्रेमियों के लिए क्रांति का बगुला था ! चाहे वह चन्द्रशेखर आजाद हो या नेताजी सुभाषचंद बोस या भगत सिंह सभी वंदे मातरम का इस्तेमाल अपनी आवाज उठाने के लिए ही किया है. History of The National Song of India : Bankim Chandra Chatterjee (1838 – 1894) also known as Bankim Chandra Chattopadhyay was one of the greatest novelists and poets of India. He is famous as author of Vande Mataram, the national song of India. HJS pays sincere homage to this son of Bharat Mata on his Birth Anniversary (27 th   June) कैसे बना वंदे मातरम : दुनिया के अधिकतर राष्ट्रगीत उस दशे के संघर्ष के समय पैदा हुए है , भारत का राष्ट्रगीत भी हमारी आजादी के संघर्ष के समय का है. बात है1887 जब अंग्रेजो  ने एक आदेश  लागू किया “गॉड सेव द क्वीन” गीत को गाना अनिवार्य कर दिया गया . बनकिमचन्द्रचटर्जी  उस समय एक सरकारी अधिकारी हुआ करते थे ,उन्हें यह आदेश रास नहीं आया और उन्होंने 1876 इसके विकल्प के तौर पर संस्कृत और बांग्ल

National Anthem Of India - Jana Gana Mana

Image
This article is about the national anthem of India. For other uses, see " Jana Gana Mana" History :  Jana Gana Mana was written on 11 December 1911 and sung on 28 December 1911 at the Indian National Congress, Calcutta and again in January 1912 at the annual event of the Adi Brahmo Samaj .  Though the Bengali song had been written in 1911, it was largely unknown except to the readers of the Brahmo Samaj journal,  Tatva Bodha Prakasika , of which Tagore was the editor. National Anthem Of India जनगणमन-अधिनायक जय हे भारतभाग्यविधाता! पंजाब सिन्धु गुजरात मराठा द्राविड़ उत्कल बंग विन्ध्य हिमाचल यमुना गंगा उच्छलजलधितरंग तव शुभ नामे जागे, तव शुभ आशिष मागे, गाहे तव जयगाथा। जनगणमंगलदायक जय हे भारतभाग्यविधाता! जय हे, जय हे, जय हे, जय जय जय जय हे।। The National Anthem of India is played or sung on various occasions. Instructions have been issued from time to time about the correct versions of the Anthem, the occasions on which these are to be played or

History - Bharat ek Khoj

Image
दोस्तों आज हम भारत के  बारे  में जानेंगे की भारत है क्या भारत का नाम भारत क्यों पड़ा, हिमालय पर्वत हमारे भारत के लिए कैसे वरदान है ! हमारे भारत में नदियों का प्रवाह किस दिशा से किस दिशा होती है. और भी अनेक ऐसी बाते जिनसे आप अपरिचित होंगे !                         दोस्तों मेरे ये सब  बताने से बहले अगर आप पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा रचित " भारत एक खोज " बुक , और उनपे आधारित कुछ विडिओ है जिन्हे देखने,  बाद पड़ाई करने पे हमें और ज्यादा उन बातो उन तथ्यों को याद करने  आसानी होगी.  अगर आप इस विडिओ को देख लिए होंगे तो आपको हमारे next पोस्ट को आपको पड़ने और समझने आसानी होगी ! नोट : दोस्तों हम ये बाते इतिहास (History) के अंतरगत पड़ेंगे और हमारा उद्देस्य आपको इतिहास (History ) को रटाना नहीं अपितु इसे कहानी  तरह आपको दिमाग में रखने का है ! इस ब्लॉग के नियम और उद्देश्य :  Group Rule: No explicit stuff can be posted. The aim is to create awareness about various job opportunities and help in prep aring for them.This is a Blog  created with the purpose of building a commun

Career Success Tips

Image
मैं तुलसी राम देवांगन आप सभी का इस ब्लॉग में स्वागत करता हूँ.  मैं प्रोफेशनली तो  कंटेंट मैनेजेर हूँ लेकिन मुझे पड़ाना  ज्यादा अच्छा लगता है  लेकिन मेरे घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण मुझे बहार कंपनी में कंटेंट जॉब करना पड़ा, मैं देश की सेवा करना चाहता और इसी लिए मैं  आज से तीन साल पहले सरकारी नौकरी की तैयारी करना चालू कर दिया और आज मुझे इस पढाई से बहुत कुछ सिखने मिला ! मैं अपना एक्सपीरिएंस आप लोगो के साथ शेयर करना चाहता हूँ जिनसे आपको   State PSC & UPSC , SSC , Railway , Bank और भी अनेक परीक्षा में सफल बनने में मदद करेगी. आसा हैं मेरे ब्लॉग पोस्ट से आप सभी को एक नई दिशा प्राप्त होगी और मैं आपको समय समय पर UPSC & PSC के नोट्स आपको शेयर करूँगा ! क्योंकि अगर हम UPSC & PSC लेवल की तैयारी करते है तो हमें और किसी भी वैकेन्सी को निकलने में आसानी होगी। तो आज से हम एक टीम की तरह साथ मिलकर अपने सपने को साकार करने की जी तोड़ मेहनत करेंगे, और मेरा ये वादा है की आपको मेरे इस  पोस्ट से आपकी पढ़ाई करने की तरीका को एक नई दिशा प्राप्त होगी।