डेल्टा ( Delta )
डेल्टा
Delta
डेल्टा - सम्बंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले 16 प्रश्नों का संग्रह- जरूर पढ़े.
हमारे सभी पोस्ट को देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये - Click Here
(1) नर्मदा
और तापी
किस प्रकार
के डेल्टा
का निर्माण
करती है?
(A) चापाकार डेल्टा (B) पक्षिपाद डेल्टा(C) जवारनदमुखी डेल्टा (D) परित्यक्त डेल्टा
(2) डेल्टा
का नामकरणकर्ता
किसे माना
जाता है?
(A) पोलिडोनियस (B) इरेटॉस्थनीज(C) हिकेटियस (D) हेरोडोटस
(3)
सामान्यतया
डेल्टा की
आकृति किस
प्रकार की
होती है?
(A) वर्गाकार (B) आयताकार(C) त्रिभुजाकार (D) अनिश्चित आकृति
(4)
क्षेत्रफल
की दृष्टि
से विश्व
का सबसे
बड़ा नदी
डेल्टा कौन-सा
है?
(A) नील नदी का डेल्टा (B) सुन्दर वन डेल्टा(C) अमेजन नदी का डेल्टा (D) मिसीसिपी नदी का डेल्टा
(5)
परित्यक्त
(Abandoned) डेल्टा
का उदाहरण
निम्न में
से किस
नदी द्वारा
प्रस्तुत किया
जाता है?
(A) ह्वांगहो (B) नील(C) गंगा (D) अमेजन
(6)
निम्नलिखित
में कौन-सी
परिस्थितियाँ
डेल्टा के
निर्माण के
लिए आवश्यक
है?
(A) नदी में बोझ की अधिक मात्रा (B) मुहाने का ज्वार-भाटे से मुक्त होना(C) मुहाने के निकत्नदी का वेग कम होना (D) उपर्युक्त सभी
(7) कौन-सी
नदी पंजाकार
डेल्टा का
सुन्दर उदाहरण
प्रस्तुत करता
है?
(A) नील (B) गंगा(C) मिसीसिपी (D) हांगहो
(8)
नदी
द्वारा वृद्धावस्था
में किस
महत्वपूर्ण स्थलाकृति
की रचना
होती है?
(A) जलप्रपात (B) छाड़न झील(C) जलोढ़ शंकु (D) डेल्टा
(9)
गंगा
नदी का
डेल्टा किस
प्रकार प्रकार
का है?
(A) चापाकार (B) पंजाकार(C) क्षीणाकार (D) नौकाकार
(10)
निम्नलिखित
में से
कौन-सी
नदी ज्वारनदमुख
का निर्माण
करती है?
(A) मेनाम (B) नील(C) यांग्टिसिक्यांग (D) नर्मदा
(11)
शुष्क
डेल्टा का
निर्माण किन
क्षेत्रों में
कैसे होता
है?
(A) समुद्रतटीय क्षेत्रों में नदियों द्वारा पुराने डेल्टा को छोड़ देने से(B) पर्वतपाद प्रदेश में जहाँ नदियाँ पर्वतीय भाग को छोड़कर मैदानी भाग में प्रवेश करती है(C) नदियों के संगम क्षेत्र में उनके सम्मिलन से(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(12)
रेड
रिवर (लाल
नदी) के
डेल्टा क्षेत्र
में कौन-सा
नगर स्थित
है?
(A) वियन्तियान (B) सिओल(C) हनोई (D) हैंकाऊ
(13)
गंगा
नदी अपने
मुहाने पर
डेल्टा का
निर्माण करती
है। यह
डेल्टा कहाँ
से प्रारम्भ
होता है?
(A) कोलकाता से (B) गौर से(C) बजबज से (D) सुन्दर वन से
(14)
निम्नलिखित
में से
किस नदी
का डेल्टा
चिड़िया के
पर जैसा
है?
(A) नील (B) ब्रह्यपुत्र(C) अमेजन (D) मिसीसिपी
(15)
गंगा
तथा मिसीसिपी
नदियों का
डेल्टा किस
प्रकार का
डेल्टा माना
जाता है?
(A) चापाकार डेल्टा (B) जवारनदमुखी डेल्टा(C) पक्षीपाद डेल्टा (D) प्रगतिशील डेल्टा
(16)
नदी
की विभिन्न
शाखाओं के
बीच स्थित
त्रिभुजाकार
निक्षेपात्मक आकृति
को क्या
कहा जाता
है?
(A) जलोढ़ पंख (B) नदी विसर्प
(C) प्राकृतिक तटबंध (D) डेल्टा
हमारे सभी पोस्ट को देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये - Click Here
उत्तरमाला
1)
C 2)D 3)C 4)B 5)A 6)D 7)C 8)D 9)A 10)D
11)B 12)C 13)B 14)D 15)D 16)D
Click here to view all our posts - Click here
Comments
Post a Comment