The National Song of India
आज देश के राष्ट्रगीत के रूप में मशहूर " वंदे मातरम " (Vande Matram) कभी देश के नौजवानों देशप्रेमियों के लिए क्रांति का बगुला था ! चाहे वह चन्द्रशेखर आजाद हो या नेताजी सुभाषचंद बोस या भगत सिंह सभी वंदे मातरम का इस्तेमाल अपनी आवाज उठाने के लिए ही किया है. History of The National Song of India : Bankim Chandra Chatterjee (1838 – 1894) also known as Bankim Chandra Chattopadhyay was one of the greatest novelists and poets of India. He is famous as author of Vande Mataram, the national song of India. HJS pays sincere homage to this son of Bharat Mata on his Birth Anniversary (27 th June) कैसे बना वंदे मातरम : दुनिया के अधिकतर राष्ट्रगीत उस दशे के संघर्ष के समय पैदा हुए है , भारत का राष्ट्रगीत भी हमारी आजादी के संघर्ष के समय का है. बात है1887 जब अंग्रेजो ने एक आदेश लागू किया “गॉड सेव द क्वीन” गीत को गाना अनिवार्य कर दिया गया . बनकिमचन्द्रचटर्जी उस समय एक सरकारी अधिकारी हुआ करते थे ,उन्हें यह आदेश रास नहीं आया और उन्होंने 1876 इसके विकल्प के तौर पर संस्कृत ...